google-site-verification=cB7MfS0jnAVwFn50h8c-_J4v-z_Uk97T6lzLaNbiLrc बल्लारपूर में चैन स्नॅचिंग के आरोपी पकड़ाए

बल्लारपूर में चैन स्नॅचिंग के आरोपी पकड़ाए

Ballarpur chain snatching


बल्लारपुर (रमेश निषाद)

👉 स्थानीय शिवनगर वार्ड में स्थित आयडीएल स्कूल से अपने बच्चे को बरसात में छत्री लेकर पैदल लाने के लिए गई महिला के पीछे से मोपेड सवार दो युवकों ने झपटामार के महिला के गले से करीब 5 ग्राम सोने की चैन ले भागे अज्ञात चोरों के खिलाफ बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में फिर्यादी महिला फूलसिंह नाईक वार्ड निवासी रोजा सुरेश बानोत ने मामले की शिकायत पंजीबद्ध की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस हरकत में आते ही दोनों चोरों को धरदबोचा है ।


Chain snatcher



👉 यह घटना 14 सितंबर की सुबह साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है जब महिला से दो मोपेड सवार चोरों ने झपटामार कर महिला के गले से 5 ग्राम सोने की चैन जिसकी कीमत 20 हजार के करीब लगाई गई चैन को ले भागे चोरों की बल्लारपुर ने काफी छानबीन करने पर भादवि 392 ,34 के तहत सूरज उर्फ पच्चीस मधुकर इंद्रपावार (25) रा विवेकानंद वार्ड व रंजीत बालकदास लोखंडे (30) रा पंडित दीनदयाल बल्लारपुर को गिरफ्तार किया गया।


आरोपियों को हिरासत में लेकर पुंछतांछ जारी है आगे की जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र ठाकरे व उनकी पुलिस टीम कर रही है ।

टिप्पणी पोस्ट करा (0)
थोडे नवीन जरा जुने